Snapchat Se Paise Kaise Kamaye

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye:- आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के टाइम पास कर रहे है। यदि आप उसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाएं के बारे में पूरा विस्तार से जानकारी देंगे।

अगर आप भी snapchat से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस लेख में बने रहे यहां पर आपको स्नैपचैट के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया जाएगा जैसे की स्नैपचैट ऐप क्या है, कब लांच हुआ, किसने बनाया और इससे पैसे कैसे कमाएं और बहुत कुछ जानकारी आपको दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

Snapchat App Kya Hai

Snapchat एक सोशल मीडिया Application है जिसका इस्तेमाल लोग वीडियो देखने के लिए करते है इस ऐपके अंदर बहुत से फिचर पाए जाते है जैसे की इसमें आप किसी के साथ चैट भी कर सकते है विडियो कॉल और ऑडियो कॉल के जरिए बात भी कर सकते है और इसके कैमरे से आप वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते है।

इसके कैमरे में अलग अलग फिल्टर भी दिया गया है जिसके जरिए आप अपने फोटो और वीडियो को प्रोफेसनल लुक दे सकते है जिससे आपका फोटो या वीडियो देखने में बहुत अच्छा लगने लगता है, और यदि आप किसी अंजान जगह पर हैं तो आप इस ऐप के जरिए आप अपना Location भी देख सकते है की आप किस जगह पर है ,और इस ऐप के जरिए आप पैसे भी कमा सकते है।

Snapchat App Kab Launch Hua Tha

जैसा की Snapchat App को कई सालो से लोग इस्तेमाल कर रहे है लेकिन बहुत कम ही ऐसे लोग है जिनको Snapchat Lounch Date के बारे में जानकारी होगी। Snapchat App Lounch Date 29 अक्टूबर सन् 2012 में हुआ था और यह ऐप आज भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और लोग इस्तेमाल भी कर रहें है।

Snapchat App Kis Country Ka Hai

Snapchat App को लगभग 10 मिलियन से अधिक लोग जानते होंगे लेकिन इनमें से कुछ ही लोग ऐसे होंगे, जिन्हें ये पता होगा की Snapchat Kis Desh Ka App Hai , स्नैपचैट ऐप USA का एप्लीकेशन हैं जिसका Address हैं 2772 Donald Douglas Loop, North Santa Monica, CA 90405 USA है, और इसका E mail Address, Snapchat@nsap.com है।

Read More: Online Paise Kaise Kamaye Without Investment

Snapchat App Details

App InformationDetails
NameNot provided
Version12.69.0.26
Last UpdateJan 10, 2024
Released onOct 29, 2012
Offered bySnap Inc
Technical RequirementsDetails
Requires Android5.0 and up
Download Size75 MB
User Interaction & PermissionsDetails
Downloads1,000,000,000+
In-app Purchases$0.49 – $399.99
PermissionsView details
Interactive ElementsUsers Interact, Shares Info, Digital Purchases

Snapchat App Kaise Download Karen

अगर आपको स्नैपचैट ऐप को Download करना चाहते हैं तो आपको इधर उधर कहीं भी जानें की अवश्यकता नही है, यह ऐप आपको Google Play Store पर मिल जायेगा और वहां से आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile में Google Play Store App को ओपन करना है और उपर सर्च बार में snapchat लिखकर सर्च करें, आपके सामने ऐप आ जायेगा फिर आप इंस्टाल वाले बटन पर क्लिक कर दें कुछ ही समय में यह ऐप आपके मोबाइल में आसानी से इंस्टाल हो जायेगा।

Snapchat Par Video Kaise Banaye

अगर आप Snapchat App में वीडियो बनाना चाहते है तो आप इस ऐप के अंदर आसानी से वीडियो बना सकते है। वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको Snapchat App को Open करना है ओपन करते ही आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाता है उसके बाद आप यह पर अच्छी क्वालिटी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

यहां पर आपको फिल्टर भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को एक Professional Look दे सकते हैं, और यदि आप फोटो में इस फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका फोटो भी देखने में बहुत अच्छा लगता है फिर आप इसे स्नैपचैट पर शेयर कर सकते है या अपने गैलरी में सेव भी कर सकते हैं।

Snapchat Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Snapchat App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस ऐप से आसानी से पैसे भी कमा सकते है नीचे हमने आपको बताया है कि आप Snapchat Se Paise Kaise Kama Sakte Hai। आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Snapchat Se Paise Kamane Ke Tarike

  • Sponsorship करके पैसे कमाए
  • Other Creators को प्रोमोट करके पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
  • Product Sell करके पैसे कमाए
  • Brand Partnership करके पैसे कमाए
  • Reffer & Earn Apps को प्रोमोट करके
  • Course बेच के पैसे कमाए
  • Snapchat Account Sell करके पैसे कमाए

Sponsorship करके पैसे कमाए

स्नैपचैट पर स्पॉन्सर करके पैसा कमाना बहुत ही आसान है स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए आपके स्नैपचैट अकाउंट में जितने अधिक फॉलोअर्स रहेंगे उतने ही अच्छे आप स्पॉन्सरशिप से पैसे कमा सकते हैं अगर आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आपसे अच्छी-अच्छी कंपनियों कांटेक्ट करेंगे और अपने कंपनी के ब्रांड नेम को प्रमोट करने के लिए आपसे कहेंगे

आप उनके कंपनी के नाम के लोगों को अपने वीडियो के ऊपर लगाकर उन्हें प्रमोट कर सकते हैं और इसके बदले आप उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं आपके वीडियो के ऊपर जितना अधिक भी आएगा आप उनसे उसे हिसाब से पैसे ले सकते हैं

Other Creators को प्रोमोट करके पैसे कमाए

अगर आपके स्नैपचैट अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आप आदर क्रिएटर को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं कुछ ऐसे क्रिएटर है जिनका बहुत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वह अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए एक दूसरे अकाउंट का सहारा लेते हैं अगर वह आपसे कांटेक्ट करते हैं तो आप उनके अकाउंट को प्रमोट करके उनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

स्नैपचैट से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक एफिलिएट अकाउंट बनाना पड़ेगा आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट मीशो जैसे बहुत से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है जिस पर आप अपना एफिलिएट अकाउंट बना सकते हैं

उसके बाद आप उनके प्रोडक्ट को अपने स्नैपचैट अकाउंट में वीडियो के जरिए उसे प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं जब आप उनके प्रोडक्ट को जितना अधिक सेल करेंगे आपको उतना अधिक कमीशन मिलता है इस तरीके से आप स्नैपचैट के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Product Sell करके पैसे कमाए

आपका कोई प्रोडक्ट है या तो फिर कोई डिजिटल सर्विस जैसे फोटो वीडियो या तो फिर कोई ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे प्रोडक्ट को आप अपने स्नैपचैट अकाउंट के जरिए प्रमोट करके या तो फिर सेल करके पैसे कमा सकते हैं या तो फिर आपका कोई प्रोडक्ट हो जो की आप ऑफलाइन के जरिए सेल करते हैं उसको आप अपने अकाउंट के जरिए सेल करके पैसे कमा सकते हैं

Brand Partnership करके पैसे कमाए

अपने स्नैपचैट अकाउंट के जरिए एक ब्रांड बना सकते हैं इसके लिए आपके स्नैपचैट अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए और आपके अंदर भी कोई स्किल होना चाहिए आपके पास जो भी स्केल है आप उसे अपने स्नैपचैट अकाउंट के जरिए जोड़कर उसे एक ब्रांड बनाकर उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Reffer & Earn Apps को प्रोमोट करके

रेफर एंड अर्न एप्स को भी प्रमोट करके आप अपने स्नैपचैट अकाउंट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं आज के समय में बहुत से ऐसे ऐप है जो की पर रेफर 10 से ₹50 तक देते हैं आप उन ऐप को अपने स्नैपचैट अकाउंट के जरिए प्रमोट करके कम से कम दिन के 400 से ₹500 आसानी से कमा सकते हैं

Course बेच के पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई ऑनलाइन कोर्स है तो आप उसे बेच के स्नैपचैट के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं जैसा की आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन कोर्स होते हैं जैसे की Video Editing, Blogging Course, Website Developer जैसे कोर्स को आप अपने स्नैपचैट अकाउंट के जरिए Sell कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Snapchat Account Sell करके पैसे कमाए

आप अपनी स्नैपचैट अकाउंट को सील करके एक ही बार में अच्छा पैसा कमा सकते हैं सेल करने के लिए आपके अकाउंट पर काम से कम 50k फॉलोअर्स होने चाहिए अगर आपके अकाउंट पर इससे अधिक फॉलोअर्स है तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं

अपने अकाउंट को सील करने के लिए आप किसी बाय और सेल वेबसाइट के जरिए सेल कर सकते हैं या तो फिर आप Facebook या तो आप किसी Facebook Group का मदद लेकर आप अपने स्नैपचैट अकाउंट को अच्छे कीमत पर सील करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी बताया है यहां पर आपको स्नैपचैट से वीडियो बनाने से लेकर पैसे कमाने तक पूरा डिटेल में बताया गया है अगर हमारी यह जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर होता है और हमारा यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उसका भी कुछ हेल्प हो सके और हमें फॉलो जरूर करें

Leave a Comment